¡Sorpréndeme!

Premanand ji Maharaj के दर्शन अब नहीं रहेंगे आसान, महाराज जी की पैदल यात्रा बंद | वनइंडिया हिंदी

2025-02-06 129 Dailymotion

प्रेमानंद जी महाराज जिन्हें लोग राधारानी के परम भक्त के नाम से जानते हैं. महाराज की लोकप्रियता देश के साथ विदेशों में भी है. उत्तर प्रदेश स्थित वृंदावन में अपने आश्रम श्री हित राधा केलि कुंज में प्रवचन देते हैं. इनके प्रवचन सोशल मीडिया प्लेटफार्म और यूट्यूब के जरिए लोग सुनते हैं. इनके दर्शन करने के लिए रोजाना हजारों की संख्या में लोग वृंदावन आते हैं. इनकी लोकप्रियता का आलम कुछ ऐसा है कि इनके दर्शन करने के लिए लोग रात को 2 बजे से ही रास्ते पर खड़े हो जाते हैं. इस रास्ते से प्रेमानंद महाराज अपने शिष्यों के साथ आश्रम तक पहुंचते हैं.

#premanandjimaharaj #premanandmaharajkedarshan #Vrindavan #PremanandMaharaj #Mahakumbh